Asli Awaz

बरकरार रहेगा वीडी का जलवा, कार्यसमिति और संगठन चुनाव वे ही निपटाएंगे

भोपाल। प्रदेश में भाजपा के लिए अच्छे दिन लाने के अगुआ बने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा फिलहाल पद पर बने रहेंगे। अगले माह होने वाली भाजपा की कार्यसमिति की बैठक उनके नेतृत्व में ही होना है। तय किया गया है कि संगठन चुनाव भी वीडी की अगुवाई में ही होना है। कार्यकाल पूरा होने और दोबारा सांसद बनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वीडी शर्मा को पदमुक्त किए जाने की तैयारी है।

सूत्रों का कहना है कि भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अगले महीने होना है। यह बैठक 7 या 11 जुलाई को हो सकती है। इस बीच इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि फिलहाल वीडी शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। सूत्रों का कहना है कहना है कि संगठन के चुनाव भी वीडी के नेतृत्व में ही होंगे। अनुमान के मुताबिक इस चुनाव प्रक्रिया में 4 माह का समय लग सकता है। गोरतलब है कि वीडी के नेतृत्व में विस और लोस चुनाव हुए हैं। इन दोनों चुनाव में भाजपा के हिस्से बड़ी जीत आई है।

कार्यसमिति में बनेगी अगली रणनीति
सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा अगली रणनीति बनाने की ओर अग्रसर है। लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर मिली जीत के बाद हो रही कार्यसमिति बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में एक हजार से अधिक पार्टी नेता, पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में
आगामी संगठन चुनाव की रणनीति भी तय की जाएगी।

CAPTCHA