Asli Awaz

VIDEO: हैदराबाद में माधवी लता का बड़ा आरोप, बुर्का हटवाकर चेक की वोटरों की ID, पुलिस को बताया सुस्त

इस संसदीय चुनाव में हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद और AIMIM चीफ असद्दुदीन औवैसी को भाजपा की माधवी लता टक्कर दे रही हैं. आज इस सीट पर वोटिंग हो रही है और वोटिंग के दौरान कुछ अलग नजारा देखने को मिला. BJP प्रत्याशी माधवी लता ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटवाकर चेकिंग की.

इसके बाद माधवी लता ने इन महिला मतदाताओं के वोटर ID कार्ड और आधार कार्ड को चेक किया. दावा किया कि हैदराबाद चुनाव में घपला हो रहा है. माधवी लता ने आरोप लगाया कि “पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं और कुछ भी जांच नहीं की जा रही है.” लता ने यह भी कहा कि “वरिष्ठ नागरिक मतदान के लिए आ रहे हैं लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं.” गोशामहल के लोगों के नाम रंगारेड्डी में होने की भी खबरें आईं हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1789890173053878438?t=OqjrEfY43aPfdsEfL3AQmg&s=19

https://twitter.com/ANI/status/1789911345971724442?t=La1mT0c5Qus5Irup9zNuOQ&s=19

तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर वोटिंग जारी है. कर्नाटक के बाद BJP तेलंगाना से कुछ बेहतर चुनाव परिणाम की उम्मीद कर रही है. तेलंगाना चुनाव में सबसे अधिक जिस एक सीट पर लोगों की निगाहें होती हैं, वह सीट हैदाराबाद की ही है. AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी यहां से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को प्रत्याशी बनाकर चुनाव दिलचस्प बना दिया है.

CAPTCHA