जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का ब्रेक फेल हो गया. मंगलवार सुबह हुई इस घटना के कारण बस ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया. बस में सवार 40 श्रद्धालुओं में कुछ लोग चलती बस से कूद गए.
बस को बेकाबू होता देख स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने चलती बस के टायर के सामने बड़े पत्थर रखे, जिससे बस रुक गई. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन करके पंजाब के होशियारपुर जा रहे थे. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जम्मू में आर्मी और पुलिस ने बड़ी घटना होने से रोक दी। अमरनाथ यात्रा से बस पंजाब के होशियारपुर जा रही थी जिसके ब्रेक फेल हो गये, यात्री डर के बस से कूदने लगे जिससे वो घायल हो गये। आर्मी ने जम्मू पुलिस के साथ मिल बस के नीचे पत्थरों को डाल कर रोका। pic.twitter.com/9PWZjU8bFJ
— Jitender Sharma (@capt_ivane) July 2, 2024
अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के नजदीक नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर बस को नहीं रोक सका. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना की क्विक रिएक्शन टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों की मदद की.
पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे के पास नाला था. अगर जवान बस को समय पर रोकने में कामयाब नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई थीं.