Asli Awaz

अश्लीलता के साथ खाना परोसती हैं वेट्रेस, इस देश में खुले ऐसे कई कैफे, हो रहा विरोध

इन कैफे में जब ग्राहक आते हैं, तो उनका स्वागत छोटे कपड़े पहने महिलाएं करती हैं. इन्होंने सिर पर बनी हैडबैंड्स लगाए होते हैं. ये ग्राहक के कैफे में आते ही घुटनों के बल बैठकर बोलती हैं, ‘वेलकम होम, मास्टर.’

दुनिया भर में ग्राहकों को लुभाने के लिए कैफे और रेस्टोरेंट अजीबोगरीब तरकीब अपनाते हैं. कुछ ऐसा ही इस देश में हो रहा है. यहां के इस्पोर्स्ट्स कैफेज में महिलाओं को फ्रेंच मेड वाले कपड़े पहनाकर वेट्रेस का काम कराया जा रहा है. उनसे ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील हरकत करने को कहा जाता है. जिसके बाद से इन रेस्टोरेंट्स का काफी विरोध हो रहा है. इन वेट्रेस को घुटनों के बल बैठकर काम करना होता है. ऐसा चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के यिवु शहर में हो रहा है. ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कैफे अपने बिजनेस को अश्लील सर्विस के जरिए प्रमोट कर रहे हैं.

इन कैफे में जब ग्राहक आते हैं, तो उनका स्वागत छोटे कपड़े पहने महिलाएं करती हैं. इन्होंने सिर पर बनी हैडबैंड्स लगाए होते हैं. ये ग्राहक के कैफे में आते ही घुटनों के बल बैठकर बोलती हैं, ‘वेलकम होम, मास्टर.’ ये घुटनों पर बैठकर ही चाय देती हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को बैक मसाज देती हैं और उनके साथ गेम्स खेलती हैं. 15 अप्रैल को चीनी प्रशासन ने इसकी आलोचना की और इस तरह के कैफे को बिजनेस चलाने के तरीके में बदलाव करने को कहा. इन्होंने कैफे मालिकों की भी आलोचना की.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के स्थानीय मीडिया ने वीबो पर लिखा, ‘घुटने टेकने का एक भी कार्य महिलाओं की गरिमा के लिए काफी अपमानजनक हो सकता है और इससे यौन शोषण को बढ़ावा मिलता है.’ ऐसे अपराध हो भी चुके है. साल 2022 में वु नाम के एक शख्स ने स्वीट मेड कैफे में याओयाओ नाम की मेड-वेट्रेस से अपने साथ गेम खेलने के लिए कहा था. इसके बाद उसने उसके साथ रेप किया. आरोपी को साढ़े चार साल जेल की सजा हुई है.

CAPTCHA