Asli Awaz

हम साथ हैं, वो अपना घर देखें… सैलजा को लेकर कांग्रेस ने BJP को घेरा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल बीजेपी से ही नहीं बल्कि अंदरूनी कलह से भी लड़ रही है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा की कथित नाराजगी के बाद बीजेपी नेताओं ने उनको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता, वो चाहें तो बीजेपी में आ सकती हैं, उनका स्वागत है. वहीं बेजीपी के ऑफर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी सबसे पहले अपना घर देखे, जहां से कई नेता निकल चुके हैं. यहां तक कि भूपिंदर सिंह हुड्डा भी बोले- सैलजा हमारी बहन है. उन्होंने इन खबरों को बीजेपी की साजिश बताया.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा कि हम सारे कांग्रेसी नेता मिल जुल कर चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल सैलजा की नाराजगी का मुद्दा तब उठा जब बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र लॉन्च किया तो उस वक्त सैलजा उपस्थित नहीं थीं. इसके बाद ही बीजेपी ने ना केवल कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया बल्कि सैलजा को पार्टी में आने का भी ऑफर दिया. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने इसे दलितों के अपमान से भी जोड़ दिया. उन्होंने निशाना साधा कि कांग्रेस में सीएम का चेहरा ही तय नहीं पाया तो जीत क्या दर्ज करेगी?

क्यों नाराज हैं कुमारी सैलजा?

कुमारी सैलजा कांग्रेस की महिला दलित चेहरा हैं. हरियाणा में उनके समर्थकों की संख्या अच्छी खासी मानी जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर सैलजा नाराज हैं और उन्होंने प्रचार अभियान से भी दूरी बना ली है. उनकी नाराजगी का ही असर था कि वो घोषणापत्र जारी होने के दौरान मंच पर नहीं थीं.

सैलजा और कांग्रेस के ही दिग्गज नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच वर्चस्व का द्वंद्व काफी पहले से है. दोनों को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. दोनों गुटों के बीच मतभेद पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय दोनों में द्वंद देखा जा चुका है. हालांकि नतीजे पर उसका कोई असर नहीं देखने को मिला. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 में से 5 सीटें हासिल कीं. यह परिणाम 2019 के चुनाव से बेहतर था. 2019 में कांग्रेस को सिर्फ सीट मिली थी.

अजय चौटाला का भी कांग्रेस पर निशाना

सैलजा मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी की इस लड़ाई में तीसरे दल भी तंज कस रहे हैं. जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कहा कि कुमारी शैलजा का अपमान अपनी पार्टी के नेता ही कर रहे हैं. ऐसे में उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले अशोक तंवर के साथ क्या किया, ये सभी जानते हैं. अब कांग्रेस सैलजा को अपमानित करने का काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA