Asli Awaz

WhatsApp का बड़ा प्लान, ब्लॉक किया जाएगा स्क्रीनशॉट फीचर, ऐसे करेगा काम

WhatsApp ने इस साल मार्च में जानकारी दी थी कि वह जल्द ही यूजर्स के पास एक सुविधा को हटाने जा रहा है. इसके बाद कोई भी WhatsApp यूजर्स किसी दूसरे यूजर्स के WhatsApp Profile Photo का स्क्रीनशॉट्स नहीं ले सकेगा. यह अपडेट यूजर्स की निजता के मद्देनजर लाया जा रहा है. इस फीचर का नाम Screenshot blocking – profile photo है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WA Beta Info ने बताया कि WhatsApp एक नया अपडेट ला रहा है, जिसके बाद iOS यूजर्स किसी दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट्स नहीं ले पाएंगे.

Android के WhatsApp Beta वर्जन में अभी यूजर्स किसी दूसरे के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉ्टस नहीं ले सकते हैं. हालांकि अभी यह फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर भी नहीं आया है, जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू होगी.

WA Beta Info ने एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया है कि स्क्रीनशॉट्स लेने पर यूजर्स को कुछ ऐसा मैसेज दिखेगा. स्क्रीनशॉट्स में ऊपर ‘स्क्रीन कैप्चर ब्लॉक्ड’ लिखा मिलेगा. इसके बाद नीचे लिखा कि हर किसी की प्राइवेसी का ध्यान रखा है. ये स्क्रीन कैप्चर ब्लॉक हो चुका है.

WA Beta Info ने लिखा, हमारा ओपिनियन है कि कंपनी इससे यूजर्स को उनकी पर्सनल इंफोर्मेशन पर बेहतर कंट्रोल देना चाहती है. इससे प्रोफाइल फोटो के मिस यूज को भी रोकना चाहती है. हालांकि इस फीचर की मदद से पूरी तरह से रिस्क को खत्म तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह प्राइवेसी कंट्रोल को लेकर एक बेहतर कदम है.

WhatsApp पर आने वाले Screenshot Blocking – Profile Photo अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. सभी टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया  जाएगा. हालांकि यह स्टेबल वर्जन में कब तक लॉन्च होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

CAPTCHA