Asli Awaz

राहुल गांधी ने छोड़ा वायनाड लोकसभा सीट तो भाजपा ने कसा तंज, इधर अजय राय ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने वायनाड लोक सभा सीट से अपनी संसद सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से होने वाले उपचुनाव में अपनी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी के फैसले को लेकर के भारतीय जनता पार्टी अब तंज कस रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि

“…प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा… अगर वे(प्रियंका गांधी) गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है… लोकसभा में भाई-बहन के बीच ‘ज्यादा नाकारा कौन है’ इस पर प्रतिस्पर्धा होगी… ये समस्या कांग्रेस पार्टी की है हमारी(भाजपा) नहीं।”

दूसरी तरफ राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने पर जस्ट मना रही है उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा है कि

हम सभी लोगों की मांग थी कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहें. सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों से कहा था कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं और जनता ने उस बेटे का सम्मान किया… मैं राहुल गांधी को बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं… प्रियंका गांधी निश्चित तौर पर समाज को जोड़ने में कामयाब रहेंगी और कांग्रेस को मजबूत करेंगी.

भाजपा के एक और शहजाद पूनावाला ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है शहजाद ने अपने बयान में कहा है कि “कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है ये आज सिद्ध हो गया… राहुल गांधी इस बात को समझ गए हैं कि समाजवादी पार्टी के बल पर उत्तर प्रदेश की जो कुछ सीटों पर उन्हें(कांग्रेस) जीत मिल गई है, उन सीटों पर उपचुनाव करवाने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है… वहां पर भाजपा तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है… वायनाड की जनता के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है… ये बात भी स्पष्ट हो गई है कि परिवार की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथ में रहेगी…”

CAPTCHA