Asli Awaz

कहां-कहां फेंके शरीर के अंग? हर सवाल का जवाब… श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में 3000 पन्नों की चार्जशीट

साल 2022 में देश ने एक ऐसे हत्याकांड के बारे में सुना था जिसने सबको हिलाकर रख दिया. अपने बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला के साथ शादी करने का सपना देख रही श्रद्धा ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसका अपना कोई उसे इतनी खौफनाक मौत देगा. ये केस इतना चर्चित था कि इसके बारे में हर घर में चर्चा हो रही थी. अब इस केस में एक नया मोड़ आया है.

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. दिल्ली पुलिस ने, अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ और ज्यादा डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के साथ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है.

3,000 पन्नों की चार्जशीट
अदालत के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने करीब 3,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पूनावाला ने मई 2022 में राष्ट्रीय राजधानी के महरौली में श्रद्धा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 32 टुकड़े कर उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था. जानकारी के मुताबिक, मुख्य रूप से सर्च हिस्ट्री और अन्य डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों को इस चार्जशीट में शामिल किया गया है. डिजिटल सबूतों में आफताब पूनावाला की गूगल लोकेशन हिस्ट्री शामिल है. यह उन जगहों पर उसकी यात्रा से मेल खाती है, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसके अंगों को फेंका था. इसमें श्रद्धा वॉल्कर के फोन की गूगल लोकेशन भी शामिल है और यह भी दिखाया गया है कि कैसे फोन दो बार बॉम्बे पहुंचा.

क्या था मामला?
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी. फिर दोनों एक ही कंपनी में जॉब करने लगे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि, श्रद्धा के परिवार वाले इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे. श्रद्धा, आफताब से शादी करना चाहती थी जिसकी वजह से अक्सर उसकी और आफताब की बहस होती थी.

शादी को लेकर था विवाद
2022 में श्रद्धा और आफताब दिल्ली चले गए और महरौली के छतरपुर इलाके में किराए के एक फ्लैट में साथ रहने लगे. इसके बाद मई 2022 में शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ा की आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आफताब ने अपनी प्रेमिका के शरीर के 32-35 टुकड़े किए और बचे हुए टुकड़ों को छुपाने के लिए एक फ्रिज में रख दिया.

अलग-अलग जगह फेंके टुकड़े
इसके बाद वह हर रोज रात 2 बजे के आसपास श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को नजदीक के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा. मामले का खुलासा तब हुआ जब श्रद्धा के पिता ने मुंबई के एक थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामला सामने आने के बाद आफताब को पुलिस ने अरेस्ट किया. फिलहाल पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं.

CAPTCHA