Asli Awaz

भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए क्यों जारी की एडवाइजरी?

कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. ट्रूडो सरकार ने कहा कि कनाडा के नागरिक ‘बहुत ही ज्‍यादा सतर्कता’ बरतें क्‍योंकि भारत में चुनाव के पहले, दौरान और बाद में प्रदर्शन हो सकता है. बुधवार को कनाडा सरकार की ओर से ट्रेवल एडवाइजरी जारी की गई और इसे सुरक्षा वाले सेक्‍शन में अपडेट किया गया है. कनाडा ने यह चेतावनी ऐसे समय पर जारी की है जब निज्‍जर हत्‍याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है. कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर उनके देश में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

कनाडा की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है, ‘भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक आम चुनाव होने वाले हैं. भारत में आम चुनाव के पहले, दौरान और बाद में प्रदर्शन हो सकते हैं.’ इस एडवाइजरी में यह भी चेतावनी दी गई है कि चुनाव के दौरान ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बाधा आ सकती है. यही नहीं भारत में कहीं भी बिना किसी चेतावनी के कर्फ्यू लगाया जा सकता है. इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रदर्शन वाले इलाकों और उन जगहों पर जहां भीड़ हो, वहां पर जाने से बचें.

इस एडवाइजरी में कई बातें वही हैं जिन्‍हें कनाडा और भारत के बीच रिश्‍तों में तनाव आने के बाद पिछले साल जारी किया गया था. कनाडा के पीएम ट्रूडो ने संसद में एक बयान में कहा था कि इस बात के विश्‍वसनीय आरोप है कि भारतीय एजेंटों से जुड़े हत्‍यारों ने खालिस्‍तान समर्थक हरदीप सिंह निज्‍जर की कनाडा के सरे में हत्‍या की थी. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत और कनाडा में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम को देखते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. कनाडा के प्रति नकरात्‍मक भावनाएं भी हैं.

इसमें कहा गया है कि कनाडा के लोगों को एंटी कनाडा प्रदर्शनों में निशाना बनाया जा सकता है. उनका उत्‍पीड़न किया जा सकता है. कनाडा के लोगों से कहा गया है कि वे अंजान लोगों से बचें और अपनी निजी सूचना देने से परहेज करें. कनाडाई यात्रियों से कहा गया है कि वे बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ के आसपास ज्‍यादा सतर्कता बरतें. बता दें कि कनाडा के पीएम लगातार बिना किसी सबूत के भारत के खिलाफ कई आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर उनकी किरकिरी भी हो चुकी है.

CAPTCHA