Asli Awaz

Mahindra Thar पर क्यों लिखा होता है 4×4? थार चलाने वाले भी होंगे अनजान!

आप भी अगर Mahindra Thar खरीदने वाले हैं तो आज की यह जानकारी खास आप लोगों के लिए है. क्या आपको पता है कि महिंद्रा थार पर आखिर कंपनी ने क्यों 4×4 लिखा है? बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें 4×4 का मतलब पता होगा, लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो महिंद्रा थार चलाते भी होंगे लेकिन फिर भी उन्हें थार पर लिखे 4×4 का मतलब नहीं पता होगा.

आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आखिर कंपनी क्यों गाड़ियों पर 4×4 लिखती है और क्यों नई गाड़ी खरीदने से पहले आपका इस बात को जानना जरूरी है? अगर कभी आप लोगों को गाड़ी पर 4×4 के बजाय 4WD लिखा दिखे तो आपको कंफ्यूज नहीं होना है, दोनों ही टर्म्स का मतलब एक ही है. मार्केट में वैसे तो बहुत सी गाड़ियां हैं जो 4WD के साथ आती हैं लेकिन हम आज आपको पांच ऐसे मॉडल्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा.

What is 4×4 in Car: क्या होता है 4×4?

4×4 उर्फ 4WD एक ऐसा सिस्टम है जिसमें गाड़ी का इंजन समान रूप से कार के चारों पहियों में पावर भेजता है. फोर व्हील ड्राइव सिस्टम इंप्रूव्ड ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ गीली, बर्फीली और ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करता है. इसका मतलब यह है कि चैलेंजिंग कंडीशन में भी ड्राइविंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है.

गाड़ी किसी भी हालात में सड़क पर फंसे नहीं, इसके लिए टायर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है, उस वक्त ये सिस्टम काम आता है. नॉर्मल सड़क पर ये सिस्टम टू व्हील ड्राइव मोड पर काम करता है. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन-कौन से हैं वो पांच मॉडल्स जिनमें ग्राहकों को फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है?

Four Wheel Drive Cars in India

आइए अब आपको बताते हैं कि भारतीय बाजार में Mahindra Thar के अलावा आखिर ऐसे कौन-कौन से मॉडल्स हैं जो आपको फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मिल जाएंगे:-

  1. Mahindra Scorpio N
  2. Force Gurkha
  3. Jeep Compass
  4. Toyota Fortuner
  5. MG Gloster
CAPTCHA