Asli Awaz

पत्नी को ‘नशीला ड्रिंक’ पिलाया, फिर पति ने दोस्त को सौंप दिया…पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पीपीगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पति ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया और दोस्त से दुष्कर्म करवाया. यही नहीं, उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति का गांव के ही एक युवक से दोस्ती है. दोनों हर जगह साथ में आते-जाते हैं. यही नहीं, कारोबार भी साथ में करते हैं. पैसों के लेनदेन भी करते हैं. कुछ दिन पहले मेरे पति ने अधिक लाभ की लालसा में मुझसे कहा कि तुम मेरे दोस्त के साथ संबंध बना लो. मैं हैरान रह गई कि मेरे पति यह क्या कह रहे हैं. मैंने इसे मानने से इनकार कर दिया और साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की बात कहेंगे तो पुलिस से शिकायत करुंगी.

पीड़िता ने पति पर लगाए आरोप

पीड़िता का आऱोप है कि बीती रात पति ने मुझे बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया. मैं उसको पीते ही सो गई. इसी बीच, उन्होंने अपने दोस्त को बुला लिया और दोनों लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं, वीडियो भी बना लिया. मुझे होश आया तो उन लोगों ने वीडियो दिखाई. मेरा अश्लील वीडियो उनके मोबाइल में था. महिला ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति और उसके दोस्त पर दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला को चिकित्सकिय जांच जांच के लिए भेजा गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

CAPTCHA