Asli Awaz

पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, शव को पेट्रोल डालकर जलाया

रायसेन। सुल्तानपुर थानांतर्गत आने वाले ग्राम चुरका टोला के जंगल में दो दिन पहले एक युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, उसके बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। मौके पर अधजला शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में घनश्याम की प्रेमिका, उसके पति व भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर निवासी मृतक घनश्याम कुशवाह का आरोपित कलम सिंह की पत्नी अमंता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को घनश्याम कुशवाहा प्रेमिका अमंता को जबरदस्ती भगा ले जाने के उद्देश्य से सुल्तानपुर के चुरका टोला गांव पहुंचा था, जहां उन्हें आपस में मिलते हुए महिला के पति कमल सिंह तुमराम और भाई तीरत सरयाम ने देख लिया। इसके बाद घनश्याम कुशवाहा को महिला के पति और भाई जंगल की ओर ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी थी।

पहले मारा, फिर पेट्रोल डालकर जला दी लाश

दोनों आरोपित घनश्याम को चुरका टोला के जंगल में ले गए और यहां पहले उसकी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर लाश को जला दिया और जब तक लाश जलती रही, दोनों वहीं खड़े रहे। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक साड़ी भी घटनास्थल के पास ही छोड़ दी थी।

सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा घटनास्थल पर जली हुई लाश और आसपास खून के धब्बे और डंडे पड़े हुए थे। उन्होंने लाश मिलने की सूचना आसपास के थाने और अपने क्षेत्र में दी, जिस पर परिजनों द्वारा मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाह के रूप में की गई थी।

पुलिस ने 24 घंटे में किया कत्ल का खुलासा

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार शहवाल के निर्देश पर बाड़ी एसडीओपी सुरेश कुमार दामले और सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने एक टीम गठित की थी। लोगों से पूछताछ सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका महिला के पति कमल सिंह तुमराम और तीरत से पूछताछ की।

पहले तो आरोपित पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने प्रेमिका महिला अमंता को भी सह आरोपी बनाया है। तीनों आरोपितों को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, यहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

CAPTCHA