Asli Awaz

जन को जोड़ेंगे, फिर करेंगे विधानसभा में आक्रमण, कांग्रेस ने की तैयारी

भोपाल। लोकसभा में करारी शिकस्त पाकर तिलमिलाई हुई कांग्रेस ने अब आक्रमक रवैया अपनाने की तैयारी कर ली है। सत्ता पक्ष को घेरने के लिए पार्टी ने छोटी छोटी जानकारियां जुटाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए प्रदेश की आम जनता और विभिन्न घोटालों से पीड़ित लोगों को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी कर जनता से इस नंबर पर घोटालों से संबंधित जानकारियां शेयर करने के लिए कहा है। इसके लिए सिंधार ने एक ई मेल आईडी भी जारी किया है। जानकारी मुहैया कराने वालों को यह भी आश्वासन दिया गया है कि उनके नाम की गोपनीयता को बनाए रखा जाएगा।

विधानसभा में हंगामे की तैयारी

कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र में पूरी तैयारी से मौजूद रहने की तैयारी में है। अलग अलग मामलों पर प्रश्नों के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। स्थगन, प्रदर्शन और विधानसभा की कार्यवाही से बहिष्कार करने पर भी कांग्रेस आगे रहने वाली है।

CAPTCHA