Asli Awaz

क्या राघव संभालेंगे पंजाब की कमान! कपिल मिश्रा ने कहा- ‘भगवंत मान को हटाना चाहते हैं केजरीवाल’

दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातों लोकसभा सीट पर वोट डाले जा चुके हैं. वोटिंग के बाद भी दिल्ली की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बर पलटवार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट का है. कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट किया है कि ‘खबर है कि केजरीवाल लोकसभा के तुरंत बाद भगवंत मान को हटाने और राघव चड्ढा को पंजाब की कमान देने का निर्णय कर चुके हैं’.

राघव की जगह राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी जी जाएँगे

क्या भगवंत मान जी को ये पता चल चुका है ?

क्या इसीलिए चुनाव प्रचार में ही दूरी दिखने लगी है’.

आपको बता दें कि कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी रहे हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्होंने केजरीवाल का साथ छोड़ा था. बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.

कपिल मिश्रा ही वह नेता थे जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ऊपर पहली बार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेता और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेज सकते हैं. फिलहाल पंजाब और दिल्ली के कोटे से आने वाले कोई भी राज्यसभा सीट खाली नहीं है. इसलिए दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में लगातार इस बात की चर्चा है की आम आदमी पार्टी के किसी राज्यसभा सांसद का सीट खाली कर करके केजरीवाल अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेज सकते हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी पर क्यों मेहरबान है केजरीवाल?
दरअसल अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाले के आरोप में घिरे अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने अभिषेक मनु सिंघवी ने ही केजरीवाल का पक्ष रखा था. अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का मुकदमा भी अभिषेक मनु सिंघवी ही लड़ रहे हैं.

इस वर्ष फरवरी में, कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सिंघवी राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के हर्ष महाजन से चुनाव हार गए थे, तथा दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबरी के बाद लॉटरी के आधार पर हर्ष महाजन को विजेता घोषित किया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के पक्ष में अपना मत डाला था.

इन्हीं कयासों को लेकर के कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. केजरीवाल भागवत मान को हटाकर के राघव चड्ढा को पंजाब की कमान दे सकते हैं.

CAPTCHA