Asli Awaz

महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, हेल्पलाइन नंबर पर रिकॉर्ड हुईं पीड़िता की चीखें

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 24 साल की एक महिला को अगवा करके गैंगरेप की वारदात सामने आई है. तीन आरोपियों ने पीड़िता को जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद उसे लेकर ट्यूबवेल पर गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

पीड़िता ने घटना के समय ही पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर दिया था, लेकिन पुलिस उस वक्त कोई मदद नहीं कर पाई. फिलहाल ने पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान शैंकी पुत्र तेजपाल सिंह निवासी फरीदपुर, रॉबिन पुत्र मुनेश निवासी फरीदपुर दरगा और अंकित पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सिखेड़ा नवादा के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि ये घटना शुक्रवार को हुई है. उस समय पीड़िता किसी काम से जा रही थी. तभी रास्ते में तीनों आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया. वे उसे लेकर एक ट्यूबवेल के पास ले गए. वहां उसके साथ गैंगरेप किया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो आरोपियों को पहले से जानती है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को बिजनौर बस स्टैंड पर अकेला छोड़ दिया था. इसके बाद फरार हो गए थे.

बताया जा रहा है कि पीड़िता को जब आरोपियों ने अगवा किया, तभी उसने पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर दिया था. लेकिन वो इतनी बदहवास थी कि वो अपनी सही लोकेशन पुलिस को नहीं बताई. लेकिन उसने अपना मोबाइल फोन ऑन रखा.

इस वजह से जब उसके साथ दरिंदगी हो रही थी, तो उसकी चीखें हेल्पलाइन नंबर पर रिकॉर्ड हो रही थीं. इस केस की जांच डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गई है. कार जब्त कर ली गई है.

CAPTCHA