Asli Awaz

Xiaomi 14 SE भारत में अगले महीने दे सकता है दस्तक, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

शाओमी के स्मार्टफोन्स भारत में खूब पसंद किए जाते हैं। कंपनी बजट से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम सभी सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ यूजर्स को तगड़े स्मार्टफोन्स ऑफर करती है। अगर आपको शाओमी के फोन्स पसंद आते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी जल्द ही भारत में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी का अपकमिंग फोन Xiaomi 14 SE हो सकता है।

Xiaomi 14 SE को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही है। अब लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग शाओमी फोन के फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। Xiaomi 14 SE को लेकर आ रहीं कुछ लीक्स में यह भी कहा गया है कि यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

फेमस टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Xiaomi 14 SE की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिषेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि शाओमी Xiaomi 14 SE को अगले महीने जून में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल अभिषेक ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन, माना जा रहा है कि इसे कंपनी 40 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है।

आपको बता दें कि शाओमी ने Xiaomi 14 SE को पहले ही चीन के मार्केट में पेश कर दिया है। इससे इसके फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। शाओमी Xiaomi 14 SE को भारत में 6.55 इंच डिस्प्ले और क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में दमदार कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Xiaomi 14 SE के संभावित फीचर्स

Xiaomi 14 SE में कंपनी 6.55 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकता है।

Xiaomi 14 SE में यूजर्स को 1.5K एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

इसमें एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा।

Xiaomi 14 SE में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी मिल सकती है।

शाओमी का यह स्मार्टफोन 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

 

CAPTCHA