झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी.
वहीं, इस दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. रांची की एक रैली में खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है.
खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
रैली के दौरान खड़गे ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है. उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था. ये लोग आदतन झूठे हैं. पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की भी बात कही थी. आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं?
‘बांटना चाहती है बीजेपी’
खड़गे ने कहा ‘पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं. वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं. आरएसएस-बीजेपी आपको बांटना चाहती है, आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है. बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं. आप क्या कर रहे थे ? भुट्टे छील रहे थे क्या.’
सीएम योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल
इस दौरान खड़गे ने सीएम योगी के’बटेंगे तो कटेंगे’ टिप्पणी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे.