Asli Awaz

इन 5 क्रेडिट कार्ड्स पर मिलता है सबसे ज्यादा फायदा, SBI से लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस तक है शामिल

क्रेडिट कार्ड्स ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। जिसके चलते आज बाजार में कई क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं, जो अलग-अलग तरह के खरीदारों की जरूरतों के मुताबिक तैयार किए गए हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, SBI से लेकर HDFC, Axis और अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड्स पर कंपनियां ढेरों ऑफर्स देती हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते है। ऐसे में अगर आपके पास भी ये 5 क्रेडिट कार्ड्स हैं तो आइए आपको बताते हैं इनपर आपको क्या फायदे मिलते हैं।

इन 5 क्रेडिट कार्ड्स पर मिलते हैं ढेरों फायदे
SBI कार्ड्स प्राइम
एन्युअल फीस : 2999 रुपये

खासियत की बात करें तो इसमें आपको 3,000 रुपये का वेलकम बेनिफ़िट मिलता है। हर साल घरेलू लाउंज में 8 मुफ़्त दौरे मिलते हैं। अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता पास लाउंज में 4 मुफ़्त दौरे मिलते हैं। 1,000 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज तक पहुंच मिलती है। रिलायंस रिटेल वाउचर के तौर पर 3,000 रुपये मिलते हैं। रिलायंस स्टोर्स पर खरीदारी करने पर पुरस्कार मिलते हैं। यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई) ऐप्लिकेशन से भी जोड़ा जा सकता है। हर रुपये के लिए 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसके अलावा सालाना 3 लाख से ज्यादा का खर्च करने पर आपकी एनुअल फीस भी माफ़ हो जाती है।

HDFC रेगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड
एनुअल फीस -2500
खासियत

5,000 रुपये से कम सालाना शुल्क ।
क्लब विस्तारा और एमएमटी ब्लैक की मुफ़्त सदस्यता ।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लाउंज का मुफ़्त इस्तेमाल ।
फ़्लाइट वाउचर मील का पत्थर लाभ ।
मानार्थ प्राथमिकता पास सदस्यता ।
रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाकर कैशबैक, फ़्लाइट और होटल बुकिंग, वाउचर, और विशेष उत्पाद खरीदे जा सकते हैं।
रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयरमाइल्स पार्टनर में भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है।
स्मार्टबाय पर उड़ानें बुक करने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है ।

एक्सिस सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
एनुअल फीस – 3000
खासियत

इस कार्ड से खाने और किराने के सामान पर मुफ़्त अमेज़न ई-वाउचर और विशेष ऑनलाइन छूट मिलती है।
सभी जगहों पर प्रायोरिटी पास लाउंज का भ्रमण और गोल्फ़ राउंड मिलता है।
सक्रियण और प्राथमिकता पास सदस्यता पर हर 200 रुपये पर 10 EDGE अंक मिलते हैं।
खुदरा खरीदारी पर 2X EDGE अंक मिलते हैं।
बिग बास्केट, स्विग्गी, बुकमायशो आदि पर विशेष छूट मिलती है।
प्राथमिक कार्ड धारक को हर तिमाही में 2 घरेलू लाउंज का मुफ़्त इस्तेमाल मिलता है।
पिछले 3 महीने में 50,000 रुपये का न्यूनतम खर्च करने पर प्राथमिक कार्ड धारक को ये लाउंज मिलते हैं।
नए जारी किए गए कार्ड के लिए जारी करने के महीने और अगले 3 महीनों के लिए न्यूनतम खर्च मानदंड से छूट दी गई है

अमेरिकन एक्सप्रेस स्मार्ट अर्न क्रेडिट कार्ड
एनुअल फीस – 495
खासियत

अमेरिकन एक्सप्रेस स्मार्टअर्न क्रेडिट कार्ड, उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। यह एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड की कुछ खासियतें ये हैं:

हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
बोनस कैशबैक मिलता है
शुल्क माफ़ी मिलती है
उपहार वाउचर मिलते हैं
वार्म-अप बोनस मिलता है
अमेज़न उपहार कार्ड मिलता है
रिन्युअल फीस में भी छूट मिलती है

HDFC मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड
एनुअल फीस – 500

खासियत

फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर और बिगबास्केट पर की गई खरीदारी पर कैशपॉइंट मिलते हैं जो 10 गुना होते हैं।
किसी मर्चेंट्स लोकेशन पर ईएमआई के लिए खर्च करने पर 5 गुना कैशप्वाइंट मिलते हैं।
फ्यूल, वॉलेट रीलोड, प्रीपेड कार्ड लोड, वाउचर परचेज को छोड़कर बाकी कैटेगरी के हर 150 रुपये से अधिक के खर्च पर 2 कैशपॉइंट मिलते हैं।
500 कैशप्वाइंट के एक्विवेशन बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। यहां 1 कैशप्वाइंट 0.25 रुपये के बराबर है।
400 रुपये से 5,000 रुपये तक के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।

CAPTCHA