अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की होने वाली है. Elon Musk ने दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक बड़ा आरोप लगाया है. एलन मस्क से बयान से टेक जगत में हड़कंप मच गया है. एलन मस्क ने वॉट्सऐप पर डेटा ब्रीच का गंभीर आरोप लगाया है. मस्क के इस आरोप ने एक बार फिर से वॉट्सऐप में यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं.
Elon Musk ने मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेली रात को वॉट्सऐप यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है लेकिन, कुछ लोग यह सोचते हैं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है. मस्क के इस बयान ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को चिंता में डाल दिया है.
मस्क का कंपनी पर गंभीर आरोप
एलन मस्क ने कहा कि चोरी किए गए डेटा का इस्तेमाल टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कंपनी यूजर्स को कस्टमर की बजाय प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करती है.
आपको बता दें कि एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ‘वॉट्सऐप हर रात को आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है’ उ्न्होंने कहा कि अभी भी कुछ लोग सोचते हैं कि वॉट्सऐप प्राइवेसी और सेफ्टी के मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है.
WhatsApp exports your user data every night.
Some people still think it is secure. https://t.co/LxDs7t7HSv
— Elon Musk (@elonmusk) May 25, 2024
बता दें कि फिलहाल अभी तक मेटा या फिर वॉट्सऐप की तरफ से एलन मस्क के इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह पहला मौका नहीं जब एलन मस्क ने मेटा पर कोई आरोप लगाया है. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मस्क ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म में कैंपेन चलाने वाले एडवरटाइजर्स का श्रेय लेने का आरोप लगाया था.