Asli Awaz

छत्तीसगढ़ में डायरिया से युवक की मौत, 50 लोग बीमार: घर में उल्टी दस्त के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डायरिया से पीड़ित युवक की सुबह 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पलारी तहसील क्षेत्र के कई गांव डायरिया से पीड़ित हैं। मरने वाला युवक गोपाल यादव (27) जारा गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि युवक को रात 1.30 बजे से उल्टी दस्त शुरू हुई थी। घर पर ही युवक का इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन सुबह 8 बजे युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

50 से अधिक डायरिया के मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदी में 50 से अधिक डायरिया से पीड़ित लोगों के मिलने के बाद CMHO डॉक्टर MP महिश्वर ने दौरा किया था। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न विभाग के अधिकारियों को बीमारी रोकने के निर्देश दिए थे।

मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही

पलारी तहसील क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग गांव में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है। सबसे पहले ग्राम पंचायत बलौदी में डायरिया फैलने का मामला सामने आया था। उसके बाद से लगातार क्षेत्र में उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है।

जारा गांव में एक बुजुर्ग बीमार मिला

पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 से अधिक मरीज भर्ती हैं। CMHO डॉ. एमपी महिश्वर ने बताया कि जारा गांव में एक बुजुर्ग बस बीमार मिला है। एक युवक की मौत हुई है। युवक आज ही सुबह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था।

वायरल बुखार और खांसी-जुकाम के मरीज बढ़े

मौसम के बदलते मिजाज और तेज गर्मी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से बलौदाबाजार जिले में डायरिया, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम पैर पसारना शुरू कर दिया है। मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसमी बीमारी की वजह से अब लोगों की मौत होने लगी है।

CAPTCHA